RRB NTPC 28.03.106 Shift 02 || Stage 01 || Previous year General Awareness Paper || Hindi Notes with Option
01. डाल्फिन (Dolphins) के समूह को क्या कहा जाता है ?
(A) गैंग (Gang)
(B) पॉड (Pod)
(C) कॉलोनी (Colony)
(D) स्तूप (Sleuth)
02. किस देश का स्वतंत्रता दिवस 4 जनवरी को मनाया जाता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
03. किस ग्रह के एक चंद्रमा का नाम गेनीमेड (Ganymede) है?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) शनि
04. एक्यू आई (AQI) से क्या अभिप्राय है?
(A) एयरपोर्ट क्वालिटी इंडेक्स (Airport Quality Index)
(B) एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index)
(C) आर्मी क्वालिटी इंडेक्स (Army Quality Index)
(D) एयर क्वालिटी इम्पैक्ट (Air Quality Impact)
05. खो-खो के खेल में खेलते समय मैदान में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 12
(B) 9
(C) 11
(D) 10
06. इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga day) कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 21 सितम्बर
(D) 21 जुलाई
07. लोकसभा के पहले अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे ?
(A) जी. वो मावलंकर
(B) सुमित्रा महाजन
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) राजेन्द्र प्रसाद
08. पोलियो (Polio) के टीके की खोज किसने की ?
(A) मेरी क्यूरी (Marie Curie )
(B) जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
(C) लूइस पाश्चर (Louis Pasteur )
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming)
09. जो अनोखा है, वह मालूम करें मंदिर, ईंट, महल, घर
(A) मंदिर
(B) ईंट
(C) महल
(D) घर
10. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ पर प्राप्त हुआ था ? (A) बोधगया
(B) अमरनाथ
(C) कुशीनगर
(D) लुम्बिनी
11. इस ब्रह्मांड में दूसरा प्रचुर मात्रा में सर्वाधिक तत्व कौन सा है ?
(A) हाइड्रोजन (Hydrogen)
(B) होलियम (Helium)
(C) नाइट्रोजन (Nitrogen)
(D) आयरन ( Iron )
12. किस देश ने यू. एस. ए. (USA) को स्टैचू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) भेंट की थी ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) भारत
13. एशियाई खेलों ( Asian games) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन थी ?
(B) शाइनी विल्सन,
(A) पी.टी. उषा
(C) कमलजीत संधू
(D) श्वेता चौधरी
14. रवीन्द्रनाथ टैगोर को किस वर्ष में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) 1911
(B) 1923
(C) 1913
(D) 1941
15. अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मणिपुर
(D) उत्तर प्रदेश
16. पी एस एल वी (PSLV) से क्या अभिप्राय है?
(A) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल (Polar Sunlight Launch Vehicle)
(B) पोलर स्पेस लांच वेहिकल (Polar Space Launch Vehicle )
(C) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल (Polar Satellite Launch Vehicle)
(D) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल (Public Satellite Launch Vehicle)
17. रायटर्स (Reuters) एक समाचार एजेंसी है। इसका मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) यू के (UK)
(B) यू एस ए (USA)
(C) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(D) भारत (India)
18. विटामिन ए (Vitamin A) की कमी से कौन सा रोग होता है
(A) (Night Blindness)
(B) बेरीबेरी ((Beriberi)
(C) एनीमिया (खून की कमी) (Anaemia)
19. भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 10
(D) 11
20. 2015 में पुरुषों का फ्रेंच ओपन (French open) पुरस्कार किसने जीता ?
(A) नोवल जोकोविच (Novak Djokovic)
(B) राफेल नडाल (Rafael Nadal)
(C) स्टेन वावरिंका (Stan Wawrinka)
(D) एंडी मुरे (Andy Murray)
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा दूसरा देश कौन सा है?
(A) रूस
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) चीन
22. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डी एम के DMK) की स्थापना किसने की ?
(A) एम. करुणानिधि
(B) एम. जी. रामचंद्रन
(C) सी. एन. अन्नादुरई
(D) सी. राजगोपालाचारी
23. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) विक्रम साराभाई
(C) राकेश शर्मा
(D) होमी भाभा
24. कंप्यूटर चिप (Computer Chip) का दूसरा नाम
(A) माइक्रोचिप (Microchip)
(B) मदरबोर्ड (Motherboard)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)
(ए) सबसे बड़ा क्षेत्र नेटवर्क
(बी) लोकल एरिया नेटवर्क
(सी) कानूनी क्षेत्र नेटवर्क
(डी) सबसे लंबा एरिया नेटवर्क
उत्तर :- लोकल एरिया नेटवर्क
26. पपश्री (Padma Shri) से सम्मानित किए जाने वाले पहले हॉकी खिलाड़ी कौन थे ?
(A) ध्यान चंद
(C) लेस्ली वाल्टर क्लॉडियस
(B) बलबीर सिंह सीनियर
(D) धनराज पिल्लै
27. निम्नलिखित में से एथेनॉल (Ethanol) किससे प्राप्त किया जा सकता है?
(A) चावल
(B) सूरजमुखी
(C) गन्ना
(D) पेट्रोल
28. मोटापे को नापने के लिए निम्नलिखित से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) पी एम आई (PMI)
(C) ए एम आई (AMI )
(B) बी एम आई (BMI)
(D) के एम आई (KMI)
29. लीवर पर वह बिंदु कौन सा है, जो अपने स्थान पर स्थिर रहता है ?
(A) प्रयास (Effort)
(C) फल्क्रम (Fulcrum)
(B) भार (Load)
(D) कोर (Core)
30. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
(A) ऐयेमोकलॉजी (Entomology)
(B) पक्षीविज्ञान (Ornithology)
(C) बडॉलॉजी (Birdology)
(D) हर्पेटोलॉजी (Herpetology)
31. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) प्लूटो
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) पृथ्वी
32. विद्युत आवेश का एस आई (SI) मात्रक क्या है ?
(A) पोस्ट (Volts)
(B) फुलंब (Coulomb)
(C) केल्विन (Kelvin)
(D) किलोग्राम (Kilogram)
33. डेनमार्क की राजधानी का नाम क्या है ?
(A) कोपेनहेगन
(B) ब्रिस्टल
(C) सिडनी
(D) कैनवरा
34. 2015 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) मोस्को
(B) नई दिल्ली
(C) पेरिस
(D) लंदन
35. भारत में सबसे पुराना बांध कौन सा है?
(A) नागार्जुन सागर बांध
(B) अलमट्टी बांध
(C) इंदिरा सागर बांध
(D) ग्रैंड अनिकुट (कल्लानाई)
36. 2018 शीतकालीन ओलंपिक किस देश में आयोजित किया गया था?
(ए) अटलांटा
(बी) प्योंगचांग
(सी) रियो डी जनेरियो
(डी) सिडनी
37. पानी के अंदर की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
(A) लेवर (Laser)
(B) राडार (Radar)
(C) सोनार (Sonar)
(D) स्कूबा (Scuba)
38. स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) राजाजी (Rajaji)
(B) लार्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten)
(C) राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad)
(D) लॉर्ड बेवेल (Lord Wavell)
39. अंतरिक्ष में जाने वाले सर्वप्रथम कुत्ते का नाम क्या है?
(A) जूल्स (Jules)
(B) लाइका ( Laika)
(C) रोजर (Roger)
(D) स्पुतनिक (Sputnik)