RRB NTPC - 28.03.2016 - Shift 01 || Stage 01 || Previous year General Awareness paper in Hindi ||

RRB NTPC - 28.03.2016 -  Shift 01 || Stage 01 || Previous year General Awareness paper in Hindi ||


RRB NTPC - 28.03.2016 - Shift 01 || Stage 01 || Hindi




01. कोणार्क (Konark) मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
(A) राजा कुलोशुंगा
(B) नरसिंह देव प्रथम
(C) विष्णुगोपा
(D) महिपाल
Answer :- नरसिंह देव प्रथम


02. किसी तत्व का परमाणु भार (atomic weight) ज्ञात करने के लिए.. निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार (Atomic weight) की तुलना की जाती है ?
(A) ऑक्सीजन (Oxygen) 
(B) कार्बन (Carbon) 
(C) हाइड्रोजन (Hydrogen) 
(D) नाइट्रोजन (Nitrogen)
Answer :-  कार्बन (Carbon) 


03. सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य 
(B) बिन्दुसार 
(C) सुशीम 
(D) दशरथ
Answer :- बिन्दुसार


04. भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान 'करो या मरो' ('Do or Die) का नारा किसने दिया ?
(A) वीर सावरकर 
(B) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) सुब्रमण्य भारती
Answer :- महात्मा गांधी


05. पेनिसिलीन (Penicillin) का आविष्कार किसने किया ? 
(A) इयान फ्लेमिंग (lan Fleming) 
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) 
(C) स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking)
(D) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) 
Answer :- अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming)


06. पाकिस्तान में thar रेगिस्तान से जुड़े रेगिस्तान को क्या कहा जाता है ? 
(A) गोबी 
(B) चोलिस्तान
(C) सुक्कुर 
(D) मीरपुर 
Answer :- चोलिस्तान


07. भारतीय संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया था ?
(A) 1949 
(B) 1951 
(C) 1952 
(D) 1953 
Answer :- 1951


08. किस बॉक्सर को 'द रियल डील' (The Real Deal) उपनाम से जाना जाता है ?
(A) माइक टायसन (Mike Tyson) 
(B) मोहम्मद अली (Mohammed Ali)
(C)  Evander Holyfield
(D) जो सुईस (Joe Louls)
Answer :- Evander Holyfield


09. कुचिपुड़ी (Kuchipudi) नृत्य शैली का प्रारंभ भारत के किस भाग से हुआ है ?
(A) तमिलनाडु 
(B) महाराष्ट्र 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) उड़ीसा
Answer :- आंध्र प्रदेश


10. निम्नलिखित में से कौन सा एक कोशिकीय जीव का उदाहरण है ? 
(A) प्रोटोजोआ (Protozoa) 
(B) एन्थ्रोपॉड्स (Anthropods)
(C) एकोनोडर्म्स (Echinoderms ) 
(D) एनेलिड्स (Annelids) 
Answer :- प्रोटोजोआ (Protozoa) 


11. 'किस नदी को 'बंगाल का शोक' ('Sorrow of Bengal) के नाम से जाना जाता है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) हुगली 
(C) भागीरथी 
(D) दामोदर 
Answer :- दामोदर


12. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था ? 
(A) बुलबुल
(B) चैतक
(C) हयग्रीव 
(D) बादल 
Answer :- चैतक / Chetak


13. रोलेट एक्ट (Rowlatt Act) को किस वर्ष पारित किया गया था ?
(A) 1919 
(B) 1921 
(C) 1923 
(D) 1916
Answer :- 1919


14. हमारे चंद्रमा का चक्कर लगाने वाला पहला उपग्रह कौन सा था ? 
(A) लूना 2 (Luna 2) 
(B) लूना 10 (Luna 10)
(C) अपोलो 10 (Apollo 10) 
(D) अपोलो 11 (Apollo 11)
Answer :- लूना 10


15. कौन सी दो टीमों ने पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला ?
(A) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 
(B) इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा 
(D) ऑस्ट्रेलिया और भारत
Answer :- संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा 


16. पौधों एवं जीवों के संरक्षित अवशेषों
अन्य प्राचीन काल के जानवरों, या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है
(A) विज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) (Anthropology)
(B) पुरातत्व विज्ञान (आर्कियोलॉजी) (Archaeoloy)
(C) जीवाश्म विज्ञान (पैलिओटोलॉजी) (Paleontology) 
(D) औषध विज्ञान (फार्माकोलॉजी) (Pharmacology)
Answer :- जीवाश्म विज्ञान (पैलिओटोलॉजी) (Paleontology) 


17.  निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस (Marsh Gas) भी कहा जाता है ?
(A) प्रोपेन (Propane)
(B) ईथेन (Ethane) 
(C) मीथेन (Methane) 
(D) ब्यूटेन (Butane).
Answer :- मीथेन (Methane)


18. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(B) अंटार्कटिका
(D) दक्षिण अमेरिका
Answer :- ऑस्ट्रेलिया


19.  BRICS में, अक्षर 'B' किस देश को प्रदर्शित करता है ?
(A) Bangladesh 
(B) Belgium
(C) Brazil
(D) Bahrain
Answer :- Brazil


20.  2014, लोकसभा का चुनाव हुआ था।
(A) 16वाँ 
(B) 19वाँ 
(C) 14वीं 
(D) 23वाँ 
Answer :- 16वाँ


21. साइप्रस (Cyprus) की राजधानी कौन सी है ?
(A) निकोसिया (Nicosia) 
(B) पोलिस (Polis) 
(C) लमाका (Lamaca) 
(D) (Araddipou)
Answer :-  निकोसिया (Nicosia) 


22. अरुणा आसफ अली को कहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ध्वज फहराने के लिए याद किया जाता है ?
(A) असहयोग आंदोलन के दौरान
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 
(C) स्वराज आंदोलन के दौरान
(D) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 
Answer :- भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 


23. मृणालिनी साराभाई का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थी ?
(A) फिल्म अभिनेत्री 
(B) वैज्ञानिक
(C) शास्त्रीय नृत्यांगना
(D) पार्श्वगायिका (प्लेबैक सिंगर)
Answer :- शास्त्रीय नृत्यांगना


24. भारत में कार्यकारी प्रमुख किसे माना जाता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उच्चम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल
Answer :- प्रधानमंत्री


25. वास्को डि गामा भारत कब आया था ? 
(A) 1492 
(B) 1498 
(C) 1948 
(D) 1857
Answer :-1498


26. मंगल (Mars) ग्रह के कितने चन्द्रमा हैं? 
(A) 1 
(B) 2 
(C) 3 
(D) 4
Answer :- 2


27. दांबुला (Dambulla) का स्वर्ण मंदिर कहां पर पाया जा सकता है ?
(A) अमृतसर 
(B) श्रीलंका 
(C) इंडोनेशिया 
(D) मेलेशिया
Answer :- श्रीलंका


28. कर्णम मल्लेश्वरी (Kamam Malleswari) किस खेल से संबंधित हैं ? 
(A) टेनिस (Tennis ) 
(B) तैराकी (Swimming)
(C) व्यायाम (Athletics) 
(D) भार उठाना (Weightlifting) 
Answer :- भार उठाना (Weightlifting)


29. प्रसिद्ध कैलाश मंदिर किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र 
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) उत्तराखंड 
(D) मध्य प्रदेश 
Answer :- महाराष्ट्र

30. थर्मोस्कोप (thermoscope) का आविष्कारक किसे माना जाता है ? 
(A) Galileo Galilei
(B) कॉपरनिकस (Copernicus). 
(C) आइजक न्यूटन (Isaac Newton)
(D) जे. केपलर (J. Kepler) 
Answer :- Galileo Galilei


31. हमारी आँखों में (lens) का काम है
(A) आंखों को ढंकना
(B) मस्तिष्क को छवियों के संदेश भेजना
(C) आंख की फोकस दूरी को बदलना
(D) चोट से आंखों की सुरक्षा करना।
Answer :- आंख की फोकस दूरी को बदलना



32. हैकर (hacker) से क्या तात्पर्य है?
(A) वह व्यक्ति जो सड़क किनारे फुटपाथ पर या गलियों में माल बेचता है। 
(B) वह व्यक्ति जो डेटा तक अनधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटरों का उपयोग करता है।
(C) वह व्यक्ति जो केवल ऑनलाइन कंप्यूटर बेचता है। 
(D) वह व्यक्ति जो फोन कॉल को रिकॉर्ड करता है।
Answer :- वह व्यक्ति जो डेटा तक अनधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटरों का उपयोग करता है।


33. पृथ्वी का आकार कैसा है ?
(A) पूर्ण गोलाई
(B) अधिकांशतः चपटा
(C) पूर्ण गोल
(D) चपटा गोल
Answer :- चपटा गोल


34. विश्व क्षय रोग (टीबी) (Tuberculosis TB) दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च 
(B) 24 मार्च 
(C) 24 मई 
(D) 28 मई 
Answer :-24 मार्च


35. निम्नलिखित में से कौन सा एक किसी मृत व्यक्ति का स्मारक नहीं है ?
(A) बीबी का मकबरा 
(B) ताज महल
(C) चारमीनार
(D) इतमाद उद दौला
Answer :- चारमीनार