Gklitem 02

T



कमाल के लोग है ना 
एकदम से
कई  चीजों में SURE नहीं रहते
तो atm से निकलते हैं
तो पैसे गिन लेते हैं
जेब में हाथ लगाकर बार-बार
Mobile और Purse Check कर लेते हैं
ताला लगा है या नहीं
कई बार चेक करते हैं
हम Online Payment के बाद भी
Balance चेक किया करते हैं
ऐसा नहीं है कि हमें
किसी पर यकीन नहीं है
बस पैसे कमाने में 
जो मेहनत लगती है ना
हमें उसकी एहमियत पता है ।




मेरा हमेशा यह मानना है कि
बड़े समझदार होते हैं Middle Class लड़के
तो कुछ लिखा था मैंने इस तरह से की
सपने बड़े देखा करते हैं ये Middle Class लड़के
पैदल चलकर किराया बचाते हैं
सुबह का खाना शाम खा लेते हैं
गर्मियों को पंखे में निकाल देते हैं
ऑफिस में देर तलक रुका करते हैं
जूता भले ही साल भर चला लेते हैं
पर प्यार में खूब पैसा उड़ा देते हैं ये लड़के
पनीर खा कर पाटिया करते हैं
कमरे में चुपचाप अकेले रो लेते हैं ये लड़के
सचिन और धोनी को हीरो मानते हैं
मगर एक दिन खुद भी उनके जैसा
बड़ा आदमी बनना चाहते हैं ये लड़के
असल में Middle Class लड़के 
इस दुनिया में सबसे समझदार लड़के होते हैं।



लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.



वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा!!

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते हैं वैसे ही लिखते हैं….!

मशहूर होने का शौक नहीं 
लेकिन क्या करें लोग नाम से ही पहचान लेते हैं

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.



भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.



जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”


दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.


मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.


पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.


जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.


दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.


हैसियत की बात ना कर दोस्त, 
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है .


दिल नरम दिमाग गरम बाकि
सब मेरे भगवान् का कर्म.


किसी के ‘ग़ुलाम’ होना आदत नहीं हमारी, 
हम तो ख़ुद अपनी रियासत बनाते हैं,,


लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.


पतझड़ हुए बिना,  पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना, अच्छे दिन नही आते |


मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.


न कोई कठनाई, न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.


सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.


दुनिया का सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग और क्या कहेगी दुनिया ।।


निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है , तू नहीं.










प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
❤️❤️🌹🌹💯




सजा के रखना अपने घमंड को अपने सर पर। 
अब तुझसे बात करना तो दूर , तेरी  सकल भी नहीं देखेंगे।


हैसियत का परिचय तब देंगे 
जब बात आत्मसम्मान की होगी।