प्यार मोहब्बत धोखा है
पढ़ाई करो अभी भी मौका है।
02.
सवाल एक इश्क का था
हमने जवाब में महादेव लिख दिया।
03.
हार कर भी हम
कुछ ना कुछ सीख लेते हैं।
04.
इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।
05.
याद रखना जिंदगी हर एक Looser को
Winner बनने का मौका जरूर देती है।
06.
हजारों जताने वालों से
एक निभाने वाला बेहतर है।
07.
ज्यादा मत झुको वरना
लोग गिरा हुआ समझने लगेंगे।
08.
असफल होना बुरा हो सकता है
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
09.
बुरे वक्त में रिश्तेदार नहीं
एक सच्चा दोस्त ही काम आता है।
10.
खामोशियां जिन्हें अच्छी लग जाए
वह फिर बोला नहीं करते।
11.
तुम जलन बरक़रार रखना
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
12.
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं!
अपनी अच्छाइयां पर इतना भरोसा रखो
कि जो तुम्हें खोएगा यकीनन रोएगा।
इतना सब्र करना सीख लिया है कि
अब कुछ बुरा भी हो तो, बुरा नहीं लगता।
जिंदगी में पिताजी का होना भी
किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है।
सही दिशा में उठाया गया
एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक है हमें बुरा समझने का।
जख्म वही है जो छुपा दिया जाए
जो बता दिया जाए उसे तमाशा कहते हैं।
हौसला बुलंद हो तो
तकदीर भी सलाम करती है।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
आप जितना कम बोलेंगे
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना पसंद करेंगे।
आसान नहीं है उस शख्स को समझना,
जो जानता सब कुछ है पर बोलता कुछ नहीं।
क्यों भरोसा करता है गैरों पर जबकि तुम्हें चलना है खुद के पैरों पर।
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है
हारने में बुराई नहीं लेकिन
हार मान लेना जरूर बुराई है।
उस लड़के का दुख तुम क्या समझोगे साहब,
जिसे मोहब्बत हो जाए और वह बेरोजगार हो।
दिल, दिमाग में में जीत का नशा हो तो
हालात कहां मायने रखते हैं।
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
जिस काम में माहिर हो
उसे मुफ्त में मत करो।
जाने वाले कमियां देखते हैं
निभाने वाले काबिलियत।
अकेले चलो और अकेले रहो
मतलबी दुनिया से यह अच्छी है।
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
आज की पीढ़ी को ईमानदार बाप निकम्मा लगता है।
थक गए थे सब की परवाह करते-करते
बड़ा सुकून सा है जब से लापरवाह हुए हैं।
हम जहां भी होंगे
खुद से इमानदार होंगे।
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे nahi
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं!
वह खेल खेलना जानते हैं
और मैं खेल बदलना।
ढूंढो तो सुकून खुद में है
दूसरों में तो बस उलझन ही मिलेगी।
मन की यही दिक्कत है
यह कभी भी बदल सकता है।
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं aur कम वो कभी देगा नहीं
बेवजह अच्छे बनो
वजह से तो बहुत बने फिरते हैं।
खूबसूरत होते हैं वह लोग
जो वक्त आने पर साथ देते हैं
हर कोई आपको नहीं समझेगा
यही तो जिंदगी है।
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
ऊंचाई पर खड़ा हूं
लेकिन जमीन से जुड़ा हूं।
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं
और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।
सुना है नफरत करते हो हमसे
सही है शौक से करना।
साथ निभाने वाले
हालात नहीं देखा करते।
सम्मान इंसान का नहीं
स्थिति और स्थान का होता है।
पूरी दुनिया जीतकर भी
अगर माँ बाप का दिल ना जीता तो
वो हार के समान है
चाहने वालों की दुआ
और जलने वालों का शुक्रिया।
बात जरूरत की होती है तो
जुबान सब की मीठी हो जाती है।
थोड़ा जल्दी कामयाब कर दे मालिक
घर के बुरे हालत अब देखे नहीं जाते।
भरोसा करो मगर
किसी के भरोसे मत बैठो।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं
जीतने का जज्बा रखो
हारने का डर नहीं।
खुद से दोस्ती हुई तो पता चला कि
मुझसे बेहतर मुझे कोई नहीं जानता।
बेशक अकेला हूं जनाब
मगर धोखेबाज नहीं।
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर
इंसान को बहुत मजबूत बनाती हैै
समय कितना भी खराब हो
मैं उधार में एहसान नहीं लेता ।
पाप निःसंदेह बुरा है
लेकिन उससे भी बुरा है, पुण्य का अहंकार
paisa insan ne banaya lekin aaj insan paison Ka gulam hai
पैसा इंसान ने बनाया लेकिन
आज इंसान पैसों का गुलाम है।
ना होने का एहसास सबको है,
पर मौजूदगी की खबर किसी को नहीं।
मंजिल मौत है जनाब
सफर के मजे लेना सीखो।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है
पर नजरिये का नहीं ।
दिल तो आशिकों के पास होता है
हमारे पास तो जिगरा है।
दिखते हैं वह लोग अक्सर खामोश,
जमाने में जिनके हुनर शोर मचाते हैं
हम तो बादशाह हैं
जिगरा रखते हैं, दिल नहीं।
"सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से गुजरनी पड़ता है I"
हार मानने वाला कभी विजेता नहीं बनता
और एक विजेता कभी हार नहीं मानता।
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
यहां सब बिकता है
बस कीमत पता होनी चाहिए।
पैसा
थोड़ा पागल बन जाना अच्छा है
समझदार लोग खुलकर हंसते कहां है।
खेल खामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।
जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे
हमारी लड़ाई तूफानों से है
लहरें बेवजह ही शोर मचा रही है।
मैं पुराने ख्याल का लड़का हूं
उम्र भर के रिश्ते पसंद है मुझे।
जिस काम में काम करने की हद पार ना हो
तो फिर वो काम किसी काम का नहीं I"
मैं कभी भूलूंगा नहीं
लोगों ने वक्त देखकर अकेला छोड़ा है।
आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा
Nakam se rah jaate Hain hamen na Kam Karne Wale
नाकाम से रह जाते हैं
हमें नाकाम करने वाले।
घमंडी नहीं हूं साहब बस जहां दिल ना लगे
वहां जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं।
सब खरीदा जा सकता है
बस जेब भारी होनी चाहिए।
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है
लेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं।
मैं किसी को समझ में आ जाऊं
इतना अभी समझ किसी में नहीं।
अपना अच्छा वक्त उन्हें ही देना,
जो बुरे वक्त में तुम्हारे साथ थे।
मैंने अपनी मौत की अफवाहें उड़ाई थी
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था।
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य
"Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I"
दोस्ती और रिश्तेदारी में
उतने ही पैसे उधार दो
जितने भूल जाने की ताकत हो।
याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है