झारखंड की साक्षरता दर सन् 2011 की जनगणना के अनुसार 67.63% है।
राज्य में पुरुष साक्षरता दर 78.45% और महिला साक्षरता दर 56.21% है।
झारखंड के गठन के बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने प्राथमिक स्तर की शिक्षा के प्रसार के लिए चार परियोजनाएं – डीपीईपी, एसएसए, एनपीईजीईएल और केजीबीवी शुरु की।